Kisan Ka Jugad: किसान ने बनाया ऐसा जबरदस्त देसी जुगाड़! अब खेत से जानवर रहते हैं 2 मील दूर; आप भी देख लो ये वीडियो
Kisan Ka Jugad: सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।
वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे देसी जुगाड़ से एक किसान ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे देखने के बाद आपको भी इस पर विश्वाश नहीं होगा।
सोशल मीडिया पर इस वायरल क्लिप को MD गुरु नाम के एक चैनल से शेयर किया गया है, जिसे देखकर तमाम लोग हैरान रह गए। यह वीडियो मात्र 15 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक शख्स ने जुगाड़ से अपने खेत से पक्षी और जंगली जानवरों को भगाने के लिए कमाल का जुगाड़ सेट किया है। एक लकड़ी के सहारे पंखी लगाई हुईं है और उसी में पीछे आवाज के लिए कुछ धातु लगाई गई है।
जैसे ही हवा चलना शुरू होती है पंखी घूमती है उसके पीछे लगी धातु से आवाज आने लगती है। आवाज के कारण पक्षी आस पास नहीं आते हैं और जानवर भी दूर भागते हैं। इससे किसान को खेत में खड़े रह कर पक्षियों को भगाने की जरुरत नहीं पड़ती है। आप भी देखें के कमाल के वीडियो...