nigamratejob-logo

Father Son Pair: पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने किया कमाल! एक साथ दोनों ने दिया एग्जाम

 | 
Father Son Pair: पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने किया कमाल! एक साथ दोनों ने दिया एग्जाम

Gujarat Board Exam: इन दिनों देशभर में परीक्षाओं के खूब परिणाम आ रहे हैं. एक तरफ जहां एक दिवसीय परीक्षाओं के एग्जाम आ रहे हैं, तो वहीं बड़े आयोग के भी परिणाम आए हैं. इन्हीं सबके बीच राज्य की बोर्ड परीक्षाओं के भी परिणाम आ रहे हैं. इन परिणामों में छोटी-छोटी ऐसी कहानियां सामने आई हैं जो लोगों को प्रेरणा दे रही हैं. लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात के एक पिता-पुत्र की जोड़ी की चर्चा खूब हो रही है. इस जोड़ी ने एक साथ एक ही परीक्षा दी और दोनों ने उसमें सफलता हासिल की है.


दरअसल, हाल ही में गुजरात बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आया है. इसमें पिता-पुत्र की एक जोड़ी ने एक साथ हाईस्कूल की परीक्षा पास की है. परीक्षा में इन दोनों के सफल होने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है. इनकी कहानी हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई तो देश भर के लोगों ने इसे पढ़ा इनकी कहानी काफी मजेदार है. यह भी दिलचस्प है कि कैसे दोनों ने एक साथ परीक्षा दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता-पुत्र की जोड़ी गुजरात के अहमदाबाद रहने वाली है. पिता का नाम वीरभद्र, जबकि बेटे का नाम युवराज है. दोनों ने यहां के द्वारकादास परमानंद हायर सेकेंडरी स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की है. वीरभद्र का कहना है कि उन्होंने 1998 में स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी और परिवार के पालन-पोषण के लिए नौकरी में लगना पड़ा. 

इसी बीच कुछ समय पहले बेटे युवराज को दसवीं की तैयारी करता देखकर वीरभद्र उसी के साथ परीक्षा में बैठ गए. स्कूल से भी उन्हें मदद मिली. युवराज ने 79% अंक हासिल किए वहीं वीरभद्र को 45% आए हैं. युवराज ने कहा कि पिता के साथ परीक्षा देने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. हमने एक साथ परीक्षा की तैयारी की और मैंने पिता की दोस्त की तरह मदद की है. वीरभद्र ने बताया कि वे आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी