हरियाणा में पूर्व सरपंच के खिलाफ FIR, इस वजह से हुई करवाई, जानिए पूरा मामला

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले के बारोटा गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल इतने महीने बीत जाने के बाद भी गांव की पूर्व सरपंच अंतु देवी उर्फ अनीता यादव ने पुराना रिकॉर्ड नए सरपंच को नहीं सौंपा है। इसी को देखते हुए अब पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
पूर्व सरपंच ने प्रशासन के आदेश के बावजूद पंचायत का रिकॉर्ड जमा नहीं कराया। रोजकामेव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। नूंह के डीडीपीओ ने 16 मई को डीसी को शिकायत दी। इसके बाद शिकायत एसपी कार्यालय होते हुए रोजकामेव थाना में पहुंची।
इस मामले को लेकर रोजकामेव थाना पुलिस ने 18 मई को पूर्व सरपंच अंतु देवी के खिलाफ रिकॉर्ड जमा न करने पर धारा 409 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक बारोटा गांव की नवनियुक्त सरपंच राजवती ने बीडीपीओ को अवगत कराया कि पूर्व सरपंच अंतु देवी की ओर से पंचायती रिकॉर्ड नहीं सौंपा गया।
ग्राम पंचायत बारोटा के साल 2020 तक पंचायत फंड, पीआरआई स्कीम, एसएफसी-एचआरडीएफ, मनरेगा आदि सभी स्कीमों के कार्यवाही पुस्तिका, कैशबुक, प्राक्कलन, मापक पुस्तिका, बिल वाउचर फाइल, ग्राम पंचायत के सभी खातों की बैंक चेक बुक व पासबुक, पट्टा रजिस्टर, रसीद नंबर 4 व अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं सौंपे गए।
वर्तमान सरपंच की ओर से शिकायत दी गई कि पिछली 3 योजनाओं में पूर्व सरपंच अंतु देवी व उसके परिवार के सदस्य ही लगातार सरपंच रहते आ रहे है।