हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचे हुड्डा साहब
Bhupinder Singh Hooda : वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा का आज हिसार के घिराय में स्वागत किया जा रहा है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस समारोह में शामिल होने के लिए हिसार आ रहे थे।
तभी गांव मतलौड़ा के गांव के पास उनकी गाड़ी के आगे एक नील गाय आ गई। जिससे टकराने से गाड़ी के एयरबैग खुल गए। जिस कारण हुड्डा बाल बाल बच गए। इसके बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया।
बता दे कि स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
पहली बार हिसार आ रही है स्वीटी बूरा
स्वीटी मैडल जीतने के बाद पहली बार हिसार आ रही है और उसके पैतृक गांव घिराय में ग्रामीण स्वागत करेंगे। इसके अलावा कई हरियाणवी सिंगर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
स्वीटी को हांसी फोरलेन से लेकर गांव घिराय तक स्वागत करते हुए लेकर आया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में बूरा खाप व आसपास की पंचायत के साथ सरपंच व अन्य लोग पहुंचेंगे।
विवाहित है स्वीटी बूरा
बॉक्सर स्वीटी बूरा भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक के साथ विवाहित है। दीपक मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं।
दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी। शादी के बाद भी स्वीटी ने अपना खेल जारी रखा। स्वीटी का लक्ष्य ओलिंपिक जीतना है।