nigamratejob-logo

Former Miss Universe muscle : पूर्व मिस यूनिवर्स की कोर्ट में सुनवाई, एक्ट्रेस उपासना सिंह ने दायर करवाई थी याचिका, जानिए पूरा मामला

 | 
Former Miss Universe muscle

Former Miss Universe muscle : एक्ट्रेस उपासना सिंह ने पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू समेत 14 अन्यों के खिलाफ फिल्म को लेकर हुए नुकसान के रूप में 1 करोड़ रुपए की भरपाई की मांग  को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसकी आज सुनवाई होगी।

 मामले में पार्टी बनाई गई संधू समेत अन्यों के लिखित बयान दर्ज होने हैं। बीते वर्ष 4 अगस्त को चंडीगढ़ कोर्ट में 'बाई जी कुटणगें' नामक पंजाबी फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर उपासना सिंह ने मॉडल के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया था।

उपासना सिंह ने फिल्म को लेकर हुए नुकसान के रूप में 1 करोड़ रुपए भरपाई की मांग की है।

हरनाज संधू के अलावा इन पर है केस 

हरनाज संधू के अलावा जिन अन्यों को पार्टी बनाया गया है, उनमें शैरी गिल, एमा सावल, द मिस यूनिवर्स आर्गनाइजेशन, सिटी ऑफ द हॉलीवुड फ्लोरिडा, टाइम्स ग्रुप सीआरएम आदि शामिल हैं। उपासना सिंह का आरोप है कि वह एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही थीं, जिसमें काम करने के लिए हरनाज ने हामी भरी थी। इसके बाद फिल्म बनने के बाद प्रमोशन के लिए आगे नहीं आई और उसने फोन उठाने बंद कर दिए।

मिस यूनिवर्स कि वजह से फिल्म रिलीज टाली

उपासना सिंह ने बताया कि, फिल्म के डायरेक्टर समीप कंग और प्रोड्यूसर्स ने भी हरनाज से संपर्क करने की कोशिश की,मगर कोई जवाब नहीं। फिल्म को और इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स को नुकसान हुआ। फिल्म की रिलीज की तारीख भी टालनी पड़ी। फिल्म की कास्ट और क्रू को फिल्म की देरी के चलते मीडिया के सवाल झेलने पड़े और गलत इमेज बनी।

लीड रोल में थी हरनाज

हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीतकर संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो LLP के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस स्टूडियो को उपासना सिंह चलाती हैं। उपासना के मुताबिक, उन्होंने 'बाई जी कुटणगें' नाम से पंजाबी फिल्म बनानी थी। इसमें उन्होंने हरनाज को लीड रोल था। एग्रीमेंट के तहत आर्टिस्ट को फिल्म की प्रोमोशनल एक्टिविटी के लिए उपलब्ध रहना था। फिजिकली और वर्चुअली शामिल होना था।

कॉन्ट्रेक्चुअल वादा तोडा है 

केस के मुताबिक, मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज ने व्यवसायिक और कॉन्ट्रेक्चुअल वादा तोड़ दिया। उसने खुद को फिल्म कास्ट और क्रू से अलग कर लिया है। उसने फोन भी उठाने बंद कर दिए। इस फिल्म के जरिए उपासना ने अपने बेटे को लॉन्च करना था, लेकिन हरनाज संधू के संपर्क न करने की वजह से उनका बड़ा नुकसान हुआ। इसलिए हरनाज के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में केस दायर किया गया है।

हरनाज संधू को पंजाबी इंडस्ट्री लगने लगी है छोटी 

उपासना ने आरोप लगाते हुए कहां है कि पहली फिल्म पंजाबी में बनाना चाहती थी, लेकिन लगता है कि हरनाज संधू को पंजाबी इंडस्ट्री छोटी लगने लग गई है। उसे लगता है कि वह सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनी है। हरनाज को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कहां से आई है। ।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी