nigamratejob-logo

फेसबुक पर हुई दोस्ती, बजरंगबली के सामने की शादी, इस अनोखी शादी की चारों तरफ हो रही चर्चा

 | 
फेसबुक पर हुई दोस्ती, बजरंगबली के सामने की शादी, इस अनोखी शादी की चारों तरफ हो रही चर्चा

शेखपुरा में एक प्रेमी युगल ने शनिवार को शेखपुरा कचहरी परिसर स्थित बजरंगबली की प्रतिमा के निकट आपस में शादी रचा ली। शादी के जोड़े में बंधने वाले प्रेमी युगल ने अंतर्जातीय शादी रचाई। लड़की अनुसूचित जाति की है और युवक अति पिछड़ा वर्ग का बताया गया है। रिमझिम कुमारी(21) ने शेखपुरा जिला के 23 वर्षीय युवक मोनू कुमार से शादी रचा ली। कचहरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास दोनों ने दर्जनों लोगों के सामने में एक-दूसरे को जीवन साथी के रूप में स्वीकार्य किया।


नालंदा से शादी रचाने शेखपुरा पहुंची युवती

युवक मोनू शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत चितौरा गांव निवासी शिव कुमार मिस्त्री का पुत्र बताया गया है। जबकि युवती बिहार शरीफ नालंदा के निवासी कमलेश पासवान की पुत्री रिमझिम कुमारी बताई गई है। युवक के पिता शेखपुरा शहर के बाइपास रोड स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी बिल्डिंग के पास मकान बनाकर रहते है तथा उनका फर्नीचर की दुकान है।

4 महीने पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

युवती ने बताया कुछ दिन पहले शेखपुरा आई थी तब मोनू से पहचान हुई थी। मोनू ने बताया चार महीने पूर्व फेसबुक से दोनों में दोस्ती हुई थी और अब परिवार वालों की स्वीकृति से हम दोनों ने बिना तिलक-दहेज से अंतर्जातीय विवाह किया है।

अनोखी शादी की चारों तरफ हो रही चर्चा

इस अनोखी शादी के दौरान युवक की तरफ से कई लोग आशीर्वाद देने हनुमान प्रतिमा के पास उपस्थित थे। लेकिन युवती के पक्ष से लोग नजर नहीं आए। इस अंतर्जातीय विवाह और फेसबुक से हुए दोस्ती के बाद शादी के बंधन में बांधने की चर्चा हर तरफ हो रही है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी