nigamratejob-logo

Garasia Tribe Live In Relationship : यहां शादी से पहले मां बन जाती हैं औरतें, भारत में इस जगह है ये अजीब परंपरा

राजस्थान और गुजरात में रहने वाली जनजाति गरासिया (Garasia tribe live-in relationship) जनजाति (Women become mother before marriage) की परंपरा को करीब से देखने पर आपको मॉडर्न जमाने के लिव-इन रिलेशनशिप की झलक देखने को मिलेगी.
 | 
यहां शादी से पहले मां बन जाती हैं औरतें, भारत में इस जगह है ये अजीब परंपरा

Garasia Tribe Live In Relationship : राजस्थान और गुजरात में रहने वाली जनजाति गरासिया (Garasia tribe live-in relationship) जनजाति (Women become mother before marriage) की परंपरा को करीब से देखने पर आपको मॉडर्न जमाने के लिव-इन रिलेशनशिप की झलक देखने को मिलेगी. इस जनजाति में पुरुष और महिला बिना शादी के साथ रह लेते हैं और महिलाएं शादी से पहले मां भी बन जाती हैं. औरतों को ये हक होता है कि वो अपने मन मुताबिक लड़का चुन सकें.

मेले में चुन लेते हैं पार्टनर 

शादी के लिए यहां दो दिनों का गौर मेला लगता है. इस मेले में लड़के-लड़कियां जुटते हैं और अगर उन्हें कोई पसंद आ जाता है तो वो उसके साथ मेले से भाग जाते हैं. फिर वो बिना शादी किए ही एक दूसरे के साथ रहने लगते हैं.

इस दौरान उनका बच्चा भी हो सकता है जो उनके इच्छा के मुताबिक ही होता है. तब वो अपने गांव लौटते हैं और माता-पिता धूमधाम से उनकी शादी करवाते हैं.

इस वजह से लिव-इन में रहने की शुरू हुई प्रथा

इस जनजाति में लिव-इन में रहने की प्रथा सालों पुरानी है. माना जाता है कि सालों पहले इस जनजाति के 4 भाई कहीं और जाकर रहने लगे. इनमें से 3 लोगों ने भारतीय तौर-तरीकों से शादी की पर एक भाई शादी किए बिना ही किसी लड़की के साथ लिव-इन में रहने लगा.

उन तीनों भाइयों की कोई संतान नहीं हुई पर चौथे भाई की संतान पैदा हुई. बस तब से ही यहां लिव-इन में रहने की परंपरा शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार गरासिया औरतें अगर चाहें तो दूसरे मेले में, पहले पार्टनर के होते हुए, दूसरा पार्टनर भी चुन सकती हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी