Girl Dance Viral Video : ये लड़की दे रही है नोरा फतेही को टक्कर ,बेली डांस कर लोगों को किया मदहोश, देखें वीडियो
Girl Dance Viral Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।
वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे एक सुन्दर सी लड़की लाल ड्रेस पहनकर डांस करती हुई नज़र आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़की पहला पहला प्यार गाने पर सिजलिंग डांस करती नजर आ रही है।
वीडियो में लड़की अपने बेली डांस मूव्स के साथ गाने के हर बीट को कंप्लीट कर रही है। लड़की ने साइड में स्लिट के साथ एक शानदार बेली डांस आउटफिट पहना है। जो डांस को एक बोल्ड एलिमेंट दे रहा है।
उनकी ड्रेस उनके कर्व्स को हाईलाइट कर रही है और वह गाने की हर बीट पर आसानी और ग्रेस के साथ अपने बेली मूव्स दे रही है। उसके सिजलिंग और फ्लॉलेस डांस मूव्स ऑनलाइन पसंद किए जा रहे हैं। लड़की गाने की बीट्स पर डांस करते हुए काफी हॉट लग रही है।