Gold Price Today: गोल्ड की कीमत में इस महीने ₹2300 की गिरावट, जानें आज का ताजा भाव
Gold Price Today: गोल्ड की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है. घरेलू बाजार में MCX पर सोना इस महीने के आखिरी कारोबारी सत्र में 57600 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. सितंबर में इसका भाव 2300 रुपए से ज्यादा कम हुआ है. 30 अगस्त को इसका भाव 59926 रुपए प्रति दस ग्राम था. मंथली आधार पर इसमें पौने चार फीसदी की गिरावट आई है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1865 डॉलर पर बंद हुआ.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 250 रुपए सस्ता हुआ सोना
सर्राफा बाजार की बात करें तो दिल्ली में इसका रेट 250 रुपए की गिरावट के साथ 58700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. वहीं, हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी में 1200 रुपए की जबरदस्त तेजी रही और यह 74300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
फेड के हॉकिश रुख से गोल्ड पर दबाव
HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि जब से फेडरल रिजर्व की तरफ से हॉकिश आउटलुक जारी किया गया है, सोने की कीमत पर दबाव है. फेड ने कहा कि आने वाले समय में एकबार और ब्याज दरों में बढ़ोतरी संभव है. साथ ही, इंटरेस्ट रेट लंबे समय तक हाई बना रहेगा. इसी के कारण बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स मजबूत हो रहा है जिसका असक गोल्ड पर है.
फेस्टिव सीजन में मांग बढ़ेगी
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेस्टिव सीजन आ गया है. खरीदार कीमत में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं. निचले स्तरों पर खरीदारी से कीमत को सपोर्ट मिलेगा. कुल मिलाकर गोल्ड का आउटलुक थोड़ा कमजोर है. ऐसे में अगर आप ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं या फिर निवेश करना चाहते हैं तो आपको आगे भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 5772 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5633 रिुपए, 20 कैरेट का भाव 5137 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4675 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3723 रुपए प्रति ग्राम है. इसमें 3 फीसदी का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.