nigamratejob-logo

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता...धड़ाम से गिरे दाम, यहां जानें आज का ताजा भाव

 भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 25 सितंबर 2023 को सोना-चांदी सस्ता हुआ है.
 | 
सोना-चांदी हुआ सस्ता...धड़ाम से गिरे दाम, यहां जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 25 सितंबर 2023 को सोना-चांदी सस्ता हुआ है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 72 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59104 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 72657 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59134 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह 59104 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 58867 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54139 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44328 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 34576 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 72657 रुपये की हो गई है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी