nigamratejob-logo

हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए अच्छा मौका, आइडिया चयनित हुआ तो मॉडल बनाने के लिए मिलेंगे 10 हजार रूपए

 | 
हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए अच्छा मौका, आइडिया चयनित हुआ तो मॉडल बनाने के लिए मिलेंगे 10 हजार रूपए 

Haryana News: सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। इन स्कूली बच्चों को एक आइडिया तैयार करना होगा। अगर उनका आइडिया चयनित होता है तो उनको 10 हजार रुपए और राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड दिला सकता है। छात्र 31 अगस्त तक इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के लिए अपना आइडिया लिखकर आवेदन कर सकते हैं। 

यह योजना देशभर के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के कक्षा छठी से 10वीं तक के छात्रों के लिए है। इस योजना के तहत ई-एमआईएएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। केंद्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड्स मानक योजना के लिए चयनित विद्यार्थी को 10-10 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं।

एक स्कूल भेज सकता है 5 आइडिया

जिला विज्ञान विशेषज्ञ रीनू यादव ने छात्रों के हित में इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक में ज्यादा से ज्यादा नामांकन करवाने के लिए शिक्षकों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक स्कूल से 5 विचार भेजे जा सकते हैं। आइडिया कोई भी हो, लेकिन इनोवेटिव होना चाहिए। जिन छात्रों का आइडिया पसंद आएगा, उनको इसका मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

इसके बाद चयनित छात्र स्वयं निर्मित मॉडल को पहले जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कंपीटीशन में प्रस्तुत करेंगे और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कंपीटीशन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

राज्य स्तर पर चयनित छात्र अपने मॉडल को राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कंपीटीशन में प्रस्तुत करेंगे। जहां से सर्वश्रेष्ठ 60 छात्रों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी