nigamratejob-logo

Google का अलर्ट ! प्ले-स्टोर से हटाए 43 मोबाइल एप, आप भी तुरंत करें डिलीट, हो सकता है डाटा लीक

 | 
Google का अलर्ट ! प्ले-स्टोर से हटाए 43 मोबाइल एप

अगर आप भी प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी एप डाउनलोड कर लेते है तो ऐसा करना आपके लिए बेहत ही नुकसान दायक हो सकता है। ऐसे में Google ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए अपने प्ले-स्टोर से 43 मोबाइल एप को हटा दिया है। बता दें कि ये सभी ऐसे एप थे जिनमें मैलवेयर या वायरस थे। 

रिपोर्ट के मुताबिक इन एप्स को कुल 2.5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था। इन एप्स पर गूगल प्ले डेवलपर पॉलिसी के उल्लंघन का भी आरोप है। ये एप्स फोन की स्क्रीन बंद होने के बाद भी विज्ञापन दिखा रहे थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्क्रीन बंद फोन पर विज्ञापन दिखाने से बैटरी तेजी से खत्म होती है और यूजर्स को भी परेशानी होती है। इसके अलावा डाटा लीक का भी खतरा रहता है।

जिन 43 एप्स को प्ले-स्टोर से हटाया गया है उनमें TV/DMB प्लेयर, Music डाउनलोडर और न्यूज एंड कैलेंडर एप्स शामिल हैं। अधिकतर एप्स मीडिया स्ट्रीमिंग हैं। इन एप्स पर फ्रॉड गतिविधियों में भी शामिल होने का आरोप है। 

रिपोर्ट के अनुसार इन एप्स की मदद से यूजर के फोन को दूर बैठे भी कंट्रोल किया जा सकता था। ये एप्स लोगों के मैसेज पढ़ने और स्टोरेज को देखने में भी सक्षम थे। 

ये एप्स यूजर्स से दूसरे एप्स से पहले नोटिफिकेशन दिखाने के लिए भी रिक्वेस्ट करते थे। इन एप्स का इस्तेमाल बैंकिंग फ्रॉड के लिए हो सकता है।

यदि आपको लगता है कि आपके फोन की स्क्रीन किसी खास एप की वजह से बार-बार ऑन हो रही है तो सेटिंग चेक करें। संभव हो तो उस एप को डिलीट करें। इसके अलावा बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को भी बंद करें। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी