nigamratejob-logo

Gori Nagori : राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी और टीम के साथ मारपीट, शिकायत दर्ज कराने गई तो सेल्फी लेकर घर भेजा

 | 
नागौर, राजस्‍थान, गोरी नागोरी पर हमला, गोरी नागोरी की बहन की शादी, गोरी नागोरी की उम्र, गोरी नागोरी का जीजा, गोरी नागोरी का बाउंसर, गोरी नागोरी का मैनेजर, Gori Nagori's brother-in-law, Gori Nagori's dance, Gori Nagori's manager, Ajmer, Nagaur, Rajasthan, attack on gori nagauri, marriage of gori nagauri's sister, age of gori nagauri, gori nagori

Gori Nagori : राजस्थान की मशहूर डांसर और बिग बॉस फेम गोरी नागोरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अजमेर जिले के किशनगढ़ में परिवार के ही एक शादी समारोह में गोरी नागोरी व उनकी टीम के सदस्‍यों के साथ मारपीट की गई है।

बता दें गौरी नागौरी ने अपने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा 22 मई के दिन मेरी बहन की शादी थी। मेरे बड़े जीजाजी जावेद हुसैन ने कहा कि आप अपनी बहन कि शादी किशनगढ़ में करा लो, मैं सारा इंतजाम करा दूंगा।

जीजाजी के कहने पर हमने शादी किशनगढ़ में कराई। लेकिन, मुझे नहीं पता था कि ये उनकी साजिश थी। शादी के बाद रात करीब 2 बजे जब विदाई हो रही थी तब जीजाजी के साथ उनके रिश्तेदार और दोस्त आए और हमला बोल दिया।


वीडियो में गौरी नागौरी ने जावेद हुसैन, मुबारक हुसैन,वसीम, इस्लाम, नासिर,साजिद, शब्बीर मामा, साबिर, फतेह खान, आरिफ, इमरान, अरशद और इमरान सहित अन्य लोगों पर हमला करने और जान से मारने का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं, गौरी ने अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र की पुलिस के खिलाफ भी आवाज उठाई है। गौरी ने कहा, "इस घटना के बाद जब मैं 23 मई की सुबह 4 बजे गेगल थाने पहुंची तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वे लोग हंसी मजाक करने लगे और कहने लगे हमारे साथ सेल्फी ले लो। सेल्फी लेने के बाद बोलने लगे, टेंशन मत लो ये घर का मामला है।"

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी