nigamratejob-logo

Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती पर देश भर में अलर्ट, जाने क्यों लिया गया यह फैसला

रामनवमी पर हुई कई जगह हिंसा को लेकर सरकार अलर्ट मोड़ पर है।
 | 
Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती पर देश भर में अलर्ट, जाने क्यों लिया गया यह फैसला 

Hanuman Jayanti  : रामनवमी पर हुई कई जगह हिंसा को लेकर सरकार अलर्ट मोड़ पर है। रामनवमी पर बंगाल से लेकर बिहार और झारखंड तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। इन सबको देखते हुए अब सरकार अलर्ट मोड़ पर है। अब सरकार ने हनुमान जयंती को लेकर देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। क्योकि कही शोभा यात्रा निकलनी है तो कही मंदिरों में भीड़ लगने वाली है। प्रशासन को इस  भय है कि कही लोगों की आस्था को उपद्रवी अपनी हरकतों से भंग न कर दे। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल क्योंकि अभी भी हिंसा की चपेट में है, ऐसे में वहां पर हनुमान जयंती को लेकर प्रशासन ज्यादा मुस्तैद हुआ है।  यहां तो कलकत्ता हाई कोर्ट तक को दखल देनी पड़ गई है। 

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सरकार से सवाल किया है कि हनुमान जयंती को लेकर क्या इंतजाम हैं? कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को निर्देश भी दिए हैं कि अगर बंगाल पुलिस हालात नहीं संभाल पा रही है तो पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किय जाए, जहां जहां धारा 144 लागू हो, वहां से किसी तरह की शोभायात्रा या जुलूस न निकाला जाए।  

वही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से अपील की है कि हनुमान जयंती के मौके पर बंगाल में शांति बनी रहे, सभी खुशी के साथ ये त्योहार मनाए। हनुमान जयंती का पर्व सब लोग प्रेम से मनाएं। 

इसके साथ ही राजधानी दिल्ली भी इस समय अलर्ट है। पिछले साल हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा कोई भूला नहीं है, ऐसे में अब फिर वैसी स्थिति ना बने, इसलिए दिल्ली में भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। 

दिल्ली में पिछले साल की तरह हनुमान जयंती पर यहां किसी तरह का उपद्रव न हो इसके लिए प्रशासन सतर्क है। बड़ी बात ये है कि विश्व हिंदू परिषद ने जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है।  पहले तो पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी थी, लेकिन अब हरी झंडी दिखा दी गई है। 

 बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में पिछले साल हनुमान जयंती के मौके पर जमकर बवाल काटा गया था।  असल में कुछ लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव किया था। पथराव की घटना के बाद जहांगीरपुरी में हिंसा भड़की थी, इस घटना में 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों की घायल हुए थे। 
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी