nigamratejob-logo

Haryana News : हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 मजदूरों की मौत, 16 PGI रेफर, जानें ताजा अपडेट

हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस पर आज सुबह सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।
 | 
हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 मजदूरों की मौत, 16 PGI रेफर, जानें ताजा अपडेट 

Haryana News : हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस पर आज सुबह सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल 15 से 16 लोग घायल हुए है। 

yjujytd

जानकारी के अनुसार घायलों को रोहतक PGI रेफर किया गया है। उत्तर प्रदेश से 30 मजदूर पिकअप में सवार होकर झज्जर में धान काटने जा रहे थे। इस बीच सोनीपत के खरखौदा के पास मजदूरों के पिकअप को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

ट्रक चालक पुलिस की गिरफ्त में...

खरखोदा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक भगवान निवासी मकड़ानी (चरखी दादरी) को काबू कर लिया है।

yjyjy

इन 5 लोगों की हुई मौत

हादसे में मरने वालों की पहचान परमेश्वर (40) निवासी अखोरा हरदोई (UP), सर्वेश निवासी पतजीहा जिला पीलीभीत और भानू (25) निवासी मुरतण लखीमपुर खीरी, विजय (34) निवासी रेया डावला और ब्रजेश (22) साल निवासी हरदोई यूपी के रूप में हुई।विजय और ब्रजेश की डेड बॉडी सिविल हॉस्पिटल फिरोजपुर बांगर में लाई गई है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी