nigamratejob-logo

Haryana Accident News : हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, कार-ऑटो की भिड़ंत; 4 महिलाओं की मौत, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के पलवल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे ऑटो और कार की भीषण टक्कर हो गई।
 | 
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, कार-ऑटो की भिड़ंत;  4 महिलाओं की मौत, जानिए पूरा मामला 

Haryana Accident News :  हरियाणा के पलवल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे ऑटो और कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि 4 महिलाओं की मौत हो गई वही अन्य कई लोग घायल हो गए। यह हादसा पलवल-सोहना मार्ग पर रविवार रात को हुआ। 

बताया जा रहा है कि यह सभी नूंह जिले के रहने वाले थे। ये सब ऑटो में सवार जिला पलवल के चिरवाड़ी गांव में रिश्तेदारी में महिला की मौत पर शोक व्यक्त कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और टक्कर लगने से सडक़ के किनारे जा गिरा।

हादसे के बाद गदपुरी थाना पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम के बाद आज उनके परिजनों को सौंप दिया।

इस मामले को लेकर गदपुरी थाना प्रभारी का कहना है कि नूंह के कालियाका गांव निवासी अजय ने उन्हें शिकायत कर कहा कि वह ऑटो चालक है। रविवार यानि 24 सितम्बर की रात को कालियाका गांव से बुकिंग लेकर चिरवाड़ी गांव एक शोक के कार्यक्रम में गया था। 

उसके ऑटो में लगभग 14 लोग सवार थे। जिनमे कालियाका गांव की रहने वाली गुलकंदी, रामवती, कैलाशी, अंगूरी, गीता, राजबाला, पुष्पा, बबीता, हेमा, सविता, ललिता, राकेश, वीरेंद्र व प्रवेश घायल हो गए। घायलों में से गुलकंदी, रामवती, कैलाशी और अंगूरी को दुर्घटना में गंभीर चोटें लगी थी। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी