Haryana news : हरियाणा के अंबाला में एक लाख की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा, जानिए पूरा मामला
मुलाना तहसील से करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी जगदीश को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
Oct 6, 2023, 12:58 IST
| Ambala News : मुलाना तहसील से करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी जगदीश को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। पटवारी ने शिकायतकर्ता की बुआ की संपत्ति को उसके नाम करने के एवज में एक लाख 67 हजार की मांग की थी।
2016 बैच में पटवारी जगदीश की नियुक्ति हुई थी
इसके बाद एसीबी आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी अम्बाला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। वहीं गिरफ्तार पटवारी से आगे पूछताछ की जाएगी।
पटवारी के पास मुलाना के जफरपुर व बत्तीबघेरू दो सर्कल थे। कानूनगो निर्मल ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला जरूर आया है कि पटवारी को एंटी करप्शन की टीम कार्यालय से शाम पांच बजे के बाद ले गई है।
बता दें कि पटवारी अंबाला कैंट दुखेड़ी का रहने वाला है। 2016 बैच में पटवारी जगदीश की नियुक्ति हुई थी।