Haryana News : हरियाणा में भाजपा नेता गिरफ्तार, गृहमंत्री अनिल विज का OSD बता 27 लाख हड़पे, जानिए क्या है पूरा मामला
Haryana News : हरियाणा के अम्बाला से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जिसमे प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का OSD बता कर 27 लाख रूपए हड़प लेने का मामला सामने आ रहा है। भाजपा नेता आशीष गुलाटी ने पुलिस महकमें में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 27 लाख रुपए हड़प लिए।
बता दें कि इसमें आरोपी आशीष गुलाटी का भांजा लक्ष्य दत्ता भी उनके साथ ही था। दोनों ने मिलकर ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले को लेकर अंबाला भाजपा मंडल का उपप्रधान आशीष गुलाटी व उसके भांजे लक्ष्य दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आशीष गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका भांजा लक्ष्य दत्ता अभी फरार है। आशीष को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस मामले में कुरुक्षेत्र के पिहोवा अनाज मंडी निवासी मनीष गर्ग ने बताया कि आरोपी आशीष गुलाटी के भांजे ने बताया कि उसकी 11 मार्च को लक्ष्य दत्ता से फूड कोर्ट अंबाला कैंट में मुलाकात हुई थी। यहां लक्ष्य दत्ता ने अपने मामा आशीष गुलाटी को गृह मंत्री अनिल विज का OSD कहकर मिलवाया था।
उनका कहना है कि आशीष गुलाटी ने उसके सामने स्पीकर ऑन करके कुरुक्षेत्र SP सुरेंद्र भरिया को उसके एक पैसों के लेन-देन के केस के बारे में बात की। इसके बाद आशीष गुलाटी ने उसके 1,31,63,409 रुपए निकलवाने का आश्वासन दिया।
इसी बीच आशीष ने कहा था कि लक्ष्य दत्ता आपसे बात करता रहेगा। इस बीच आरोपी ने 2 लाख रुपए लिए। आरोपी लक्ष्य दत्ता ने एक हफ्ते बाद उसे ब्याज समेत पैसे दिलाने का आश्वासान दिया और कहा कि मुझे 1 करोड़ 87 लाख मिल जाएंगे और ये समझौता DSP गोरखपाल राणा ने कराया है। फिर लक्ष्य दत्ता ने उसे सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए कहा।