Haryana News: हरियाणा के जींद में लुटेरी दुल्हन का कारनामा, रात में घर से नकदी और गहने लेकर गायब
Haryana News: हरियाणा के जींद में एक नई दुल्हन घर में रखे गहने और कैश लेकर रात में कहीं फरार हो गई। युवती की शादी 4 महीने पहले हुई थी। परिवार ने रिश्तेदारियों में तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज करवाया मामला
पुलिस को दी शिकायत में नरवाना क्षेत्र के गांव फरैण कलां निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी चार माह पहले शादी हुई थी। सब ठीक-ठाक चल रहा था और चार अक्टूबर की रात को वह और परिवार के लोग सो कर उठे तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी। आसपास और रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
घर से नकदी और गहने गायब
इसके बाद घर में सामान चेक किया गया तो घर से नकदी, सोने-चांदी के गहने और उसका रीयल-मी का मोबाइल फोन गायब था। उन्होंने हर जगह उसे तलाशा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।