nigamratejob-logo

Haryana news : हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

 | 
हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

Haryana news :हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

आज पास आउट होने वाले सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवार को बधाई

इससे पहले भी 2020 में 9 जनवरी और 25 जुलाई को भी दीक्षांत समारोह में शामिल हुआ था

9 जनवरी को 5192 जवान  और 25 जुलाई को 400 इंसपेक्टर पुलिस विभाग में शामिल हुए

आज के 441 सब इंसपेक्टर में से 61 बेटियां, जो हमारे लक्ष्य 15 फीसदी के करीब

पहले हरियाणा पुलिस में 3 फीसदी थी महिला पुलिसकर्मी, जो आज बढ़कर 10 फीसदी हुई

एक अकादमी इस पुलिस अकादमी से बाहर समाज की भी 

पुलिस में रोजगार नहीं बल्कि सेवा के उद्देश्य से करना होगा काम 

वर्दी के सम्मान के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को दिया सुझाव 

वर्दी के स्तर बढ़ने के साथ-साथ पुलिस थानों के भी स्टार बढ़े

एक से लेकर 7 स्टार तक पुलिस थानों को किया जाएगा रेट

कुछ दिन पहले 1 सितंबर से 25 सितंबर तक ड्रग फ्री साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया ,जिसमें 100000 से अधिक साइकिल स्वारों ने लिया भाग 

हर पुलिस लाइन में ई-लाइब्रेरी खोलने की मुख्यमंत्री मनोहर डालने की घोषणा 

पुलिस की राशन,डायट भत्ते में 2.5 गुना की बढ़ोतरी को मंजूरी

डीएसपी स्तर के अधिकारी को साल में अब  ₹10000 मिलेगा वर्दी भत्ता

कांस्टेबल स्तर के कर्मचारियों का कन्वेंस भत्ता 120 रुपए से बढ़कर 720 रुपए

Asi, SI, inspector का कन्वेंस भत्ता ₹1000 किया गया 

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के कर्मियों को बेसिक पे 20 फीसदी का विशेष भत्ता दिया जाएगा

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी