nigamratejob-logo

Haryana News: हरियाणा के अंबाला को अब जल्द मिलेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट, 15 अक्टूबर को सीएम करेंगे शिलान्यास

हरियाणा के अंबाला को अब जल्द ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट मिलने वाला है। इससे जहां अंबाला के व्यापारियों सहित लोगों में खुशी की लहर है।
 | 
हरियाणा के अंबाला को अब जल्द मिलेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट, 15 अक्टूबर को सीएम करेंगे शिलान्यास 

Haryana News: हरियाणा के अंबाला को अब जल्द ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट मिलने वाला है। इससे जहां अंबाला के व्यापारियों सहित लोगों में खुशी की लहर है। इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट से वह रोजाना व्यापारिक शहरों में जाकर खरीदारी कर सकेंगे। 

15 अक्टूबर को सीएम करेंगे शिलान्यास 

अनिल विज की मानें तो उनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है और इसका शिलान्यास 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से यहां व्यापारियों और आमजन को काफी फायदा होने वाला है।

यह डॉमेस्टिक एयरपोर्ट एयर फोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी के साथ बनने से यात्री यहीं से सुरक्षा की दृष्टि से चेक आउट करेंगे और बस के माध्यम से उन्हें एयर फोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक हवाई पट्टी के पास ले जाया जाएगा। इस मौके पर आज विभिन्न व्यापारी वर्ग ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल बरसाते हुए अनिल विज का स्वागत करते हुए उन्हें इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनवाने के लिए बधाई दी। 

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से व्यापार में होगी उन्नति 

डोमेस्टिक एयरपोर्ट की 15 अक्टूबर को भूमि पूजन की घोषणा होते ही लोगों में खुशी की लहर है। यह एक बहुत बड़ी सौगात है, जिसे अंबाल वासी कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी अंबाला में बहुत विकास कार्य हुए हैं लेकिन इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से व्यापार में दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति होगी। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी