nigamratejob-logo

हरियाणा: सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम रद्द, देखें वजह

 | 
हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रमों पर लगा ब्रेक, जानिये क्या है वजह ?

Haryana CM Jan Samvad : हरियाणा में सीएम मनोहर लाल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल केंद्र सरकार के कई कार्यक्रमों की वजह से 5वां जनसंवाद जून में नहीं होगा। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जून में होने वाले लोकसभा स्तरीय मेगा प्लान के कारण जनसंवाद को कैंसिल कर दिया गया है।


अब सीएम का ये कार्यक्रम जुलाई के पहले सप्ताह में होगा। अब तक सूबे के चार जिलों में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

24 से 26 मई तक महेंद्रगढ़ जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का चौथा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

वहीं जनसंवाद के दौरान CM मनोहर लाल को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रमों के विषय में बताया कि लोगों से सरकार की नीतियों के बारे में अच्छी फीडबैक आ रही है।

लोग खुलकर सरकार की योजनाओं की चर्चा कर रहे हैं। नौकरियों में पारदर्शिता सभी को पसंद आई है।

सीएम ने बताया कि अब लगभग 50 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम किया जा चुका है।

इनमें 32 हजार 555 लोगों ने भागीदारी की है। इसके अलावा 5900 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें जनसंवाद पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है।

इसके अलावा जुलाई माह से मंत्री व सांसद भी अपने अपने क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगें।

सीएम ने बताया कि महीने के प्रत्येक शनिवार को किसी न किसी योजना के लाभार्थियों से ऑडियो संवाद के माध्यम से बातचीत की जाती है।


अब तक लगभग 18 योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया गया, जिसके तहत 2.21 लाख लाभार्थियों से फीडबैक ली गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि लगभग 158 शिकायतें अभी मिली हैं, जिनके निदान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत प्रदेश के 150 बड़े गांवों की फिरनी को पक्का किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के 750 गांवों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है।


हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले CM मनोहर लाल खट्‌टर से 'जन संवाद' करवाने की BJP की रणनीति सवालों में घिर गई है।

इसकी वजह हाल ही में सिरसा में हुए विवाद हैं। जिसमें एक महिला सरपंच ने सिर से दुपट्‌टा निकालकर CM के पैरों में फेंक दिया।

जनसंवाद में एक AAP नेता को CM ने मारपीट कर बाहर निकालने को कह दिया। इसको लेकर लगातार विपक्ष हमले कर रहा है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी