Haryana News : हरियाणा में किसानों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, 200 ट्रेनें हुई प्रभावित, जानें क्या है वजह ?
पंजाब समेत कई राज्यों के किसानों ने हरियाणा के अंबाला में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। वहां मौजूद सैकड़ों किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
Sep 30, 2023, 14:41 IST
| Haryana News : पंजाब समेत कई राज्यों के किसानों ने हरियाणा के अंबाला में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। वहां मौजूद सैकड़ों किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
उनके प्रदर्शन के चलते करीब 200 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 136 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
25 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और 16 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। बता दें कि किसान MSP गारंटी कानून व बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा समेत कई मांग कर रहे हैं।
इसी के साथ पंजाब के किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज 4 बजे हमारा आंदोलन खत्म हो जाएगा।
मगर, अंबाला में जो रेल रोको आंदोलन हो रहा है, उसमें हरियाणा की CM मनोहर लाल खट्टर की अगुआई वाली सरकार ने कोई पंगा लिया तो फिर आंदोलन को बढ़ा दिया जाएगा।