nigamratejob-logo

Haryana: किसानों को दी जाएगी नरमा-कपास के बीज तैयार करने की ट्रेनिंग, किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सिरसा व हिसार जिले में कृषि विभाग की तरफ से किसानों को कपास व नरमा बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी
 | 
किसानों को दी जाएगी नरमा-कपास के बीज तैयार करने की ट्रेनिंग

Haryana News: सिरसा व हिसार जिले में कृषि विभाग की तरफ से किसानों को कपास व नरमा बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के माध्यम से किसान नरमा और कपास का बीज तैयार करने के साथ साथ अन्य जानकारी भी ले सकता है।

किसानों को आई थी भारी दिक्कत

जैसा कि आप सभी जानते है इस बार देशी कपास व नरमा बीज को लेकर काफी किल्लत आई थी। जिसकी वजह किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कपास का बीज न मिलने कि वजह से किसानों की बिजाई भी लेट हो गई थी। कुछ किसानों ने कपास की बुआई के लिए खेतों को पानी भी दे दिया था। लेकिन बीज की कमी के चलते उन्हे दूसरी फसल की बिजाई करनी पड़ी। लेकिन अब आने वाले समय में ऐसी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

किसानों को दी जाएगी ट्रेनिंग

दरअसल कृषि विभाग की तरफ से किसानों को नरमा-कपास के बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके माध्यम से किसान खुद नरमा कपास का बीज तैयार कर सकेगा। इसकी जानकारी देते हुए सिरसा के कृषि विभाग के जुआइंट डारेक्टर आरपी सिहाग ने बताया कि जल्द ही नरमा कपास तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग लेने के लिए इच्छुक किसान जल्द से जल्द आवेदन करें ताकि किसानों को इस ट्रेनिंग से लाभ मिले।

उन्होंने बताया कि किसानों को इस महीने के लास्ट में या अगले महीने के प्रथम सप्ताह में हम किसानों को सिरसा और हिसार दोनों जगह पर उनको पहले फिजिकल ट्रेनिंग देंगे उसके बाद उनका वहां पर फ्लावरी शुरू हो जाएगा तो उनको क्रॉस करना सिखाया जाएगा।

उन्होने बताया कि यह ट्रेनिंग तीन से चार दिन की होगी। आरपी सिहाग ने बताया कि जो इच्छुक किसान है उनका 25-25 सदस्यों का ग्रुप बनाया जाएगा। ग्रुप के माध्यम ही किसानों को जानकारी दी जाएगी। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी