Haryana News: हरियाणा में दिनदहाड़े फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या, पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हुए बदमाश
Haryana News : हरियाणा के रेवाड़ी में सेक्टर-तीन की मार्केट में इस सोमवार दिनदहाड़े गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस दौरान घायल हुए फाइनेंसर की देर रात मौत हो गई। तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे उन्होंने फाइनेंसर को दो गोली मार छह लाख रुपये हथियाए और रफूचक्क्र हो गए।
गोली लगने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। फाइनेंसर की मौत के बाद ग्रामीणों में रोष है और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है।
बदमाशों ने दिनदहाड़े बरसाई गोलियां
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गांव संगवाडी के रहने वाले विशाल शर्मा निजी फाइनेंस कंपनी के साथ काम करते थे। सोमवार की देर शाम वह मोटरसाइकिल पर सेक्टर तीन से जा रहे थे। उनके पास बैग में करीब छह लाख नकद थे।
सेक्टर- तीन मार्केट के पीछे गली में पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया था। नीचे गिरते ही बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर विशाल पर गोली चला दी थी।
पेट में दो गोली लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बदमाश उनसे नकदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे।
उठ रहे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने लूट के साथ अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है। हत्या व लूट की वारदात के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। इस घटना के बाद गांव के ग्रामीणों में भी जबरदस्त रोष है।