nigamratejob-logo

Stubble Burning in Haryana: हरियाणा के सोनीपत में पराली जलाने पर 2 किसानों के खिलाफ FIR, 13 पर जुर्माना

हरियाणा में पराली जलाने को लेकर सोनीपत प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है.
 | 
हरियाणा के सोनीपत में पराली जलाने पर 2 किसानों के खिलाफ FIR, 13 पर जुर्माना

Stubble Burning in Haryana: हरियाणा में पराली जलाने को लेकर सोनीपत प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. सोनीपत जिले में प्रशासन ने पराली जलाने वाले दो किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाई है.

सेटेलाइट के माध्यम से नजर रख रहा प्रशासन

जिला प्रशासन लगातार किसानों से अपील कर रहा है कि वह पराली ना जलाए. सेटेलाइट के माध्यम से जिला प्रशासन ने 17 ऐसी जगहों को पकड़ा है, जहां पर प्रदूषण हो रहा था, जिनमें से 15 जगह परली जलाई जा रही थी.

15 जगह पर मिले पराली जलाने के केस

17 जगह में से 15 जगह पर किसानों द्वारा पराली जलती हुई मिली है, जबकि दो जगह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री चिन्हित हुई है जो प्रदूषण फैला रही थी. पराली जलने वाले किसानों पर ढाई- ढाई हजार रुपए एकड़ के हिसाब से जुर्माना किया गया है.

दो किसानों पर एफआईआर

इसके साथ ही दो किसानों पर एफआईआर भी दर्ज हुई है. प्रदूषण को लेकर फैक्ट्री से संबंधित विभागों को भी जानकारी दे दी गई है. अगर किसी भी फैक्ट्री से प्रदूषण फैल रहा है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीसी मनोज कुमार ने किसानों से अपील की है कि वो पराली ना चलाएं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी