nigamratejob-logo

Haryana news : हरियाणा में पराली जलाने वालों पर बढ़ी सख्ती, 2 कर्मचारियों पर गिरी गाज

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पराली जलाने की घटनाओं में हुई एकाएक वृद्धि की गाज कृषि विभाग के दो कर्मचारियों पर गिर गई है
 | 
हरियाणा में पराली जलाने वालों पर बढ़ी सख्ती, 2 कर्मचारियों पर गिरी गाज

Haryana news : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पराली जलाने की घटनाओं में हुई एकाएक वृद्धि की गाज कृषि विभाग के दो कर्मचारियों पर गिर गई है देर सायं को जिला प्रशासन ने कृषि विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया तथा तीन कर्मचारियों को चार्जशीट करने की सिफारिश की गई है। 

निलंबित किए गए कृषि पर्यवेक्षक राहुल की ड्यूटी गांव समैन में लगी थी जबकि कृषि विभाग की ही सहायक टीम प्रबंधक रितु भाटिया की ड्यूटी गांव अमानी में लगाई गई थी दोनों ही गांव में 5 से 6 जगह पर पराली जलाने की रिपोर्ट आई थी। 

इसके अलावा टोहाना के एसडीएम ने कृषि विभाग के एसडीओ, ग्राम सचिव व एक पटवारी को चार्जशीट करने की सिफारिश की है। जिला अंबाला व कुरुक्षेत्र को पछाड़कर रविवार को पराली जलाने के मामलों में जिला फतेहाबाद पहले नंबर पर आ गया है। 

प्रशासन को रविवार को हरसेक से पराली जलाने की 25 लोकेशन मिली। एकाएक पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने बनाई गई अलग अलग मॉनिटरिंग टीमों के 40 सदस्यों को नोटिस जारी करके, स्पष्टीकरण मांगा है।

मॉनिटरिंग टीमों में कृषि विभाग के अधिकारी, पटवारी, ग्राम सचिव व सरपंच शामिल हैं। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि एक दो दिन में इसकी गाज कुछ और कर्मचारियों पर भी गिर सकती है।

जिले में अभी तक हरसेक के माध्यम से 80 फायर लोकेशन मिल चुकी है तथा पराली जलाने वाले 30 किसानों पर अभी तक 75 हजार रुपए जुर्माना लगाया जा चुका है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी