Haryana IAS\HCS Transfer: हरियाणा मे IAS और HCS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें आधिकारिक नोटिस
May 16, 2023, 21:10 IST
| 
Haryana IAS-HCS Transfer: हरियाणा सरकार ने 2 आईएएस तथा 2 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं। इनमें आईएएस श्री रमेश चंद्र बिढ़ान को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ ही 'हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड , नई दिल्ली का प्रबंध निदेशक तथा डॉ बलप्रीत सिंह को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एडमिनिस्ट्रेटर एवं अर्बन एस्टेट गुरुग्राम का एडिशनल डायरेक्टर और गुरुग्राम मेट्रो पोलिटन सिटी बस लिमिटेड का एडिशनल सीईओ नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार , एचसीएस श्री राजेश पुनिया को सिटी मैजिस्ट्रेट पंचकूला तथा श्री सिद्धार्थ दहिया को फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एस्टेट ऑफिसर एवं लैंड एक्विजेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है।