nigamratejob-logo

Haryana: पानीपत के दीवाना गांव का रेलेव सेक्शन ऑफिसर बना ISIS आतंकी, संगठन में करता था युवाओं की भर्ती

 | 
Haryana: पानीपत के दीवाना गांव का रेलेव सेक्शन ऑफिसर बना ISIS आतंकी, संगठन में करता था युवाओं की भर्ती

Haryana News: पानीपत के दीवाना गांव का शख्स का सेलेक्शन रेलवे सेक्शन ऑफिसर के तौर पर हुआ था। लेकिन किसी को मालूम नहीं था कि एक सेक्शन ऑफिसर आईएसआईएस (ISIS) आतंकी संगठन का हिस्सा बन जाएगा। असम एसटीएम ने बुधवार को धबरी सेक्टर के धर्मशाला क्षेत्र से आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के खुंखार आतंकी हरीश अजमल फारूखी व अनुराग उर्फ रेहान को गिरफ्तार किया है। हरीश अजमल फारूखी भारत में आईएसआईएस चीफ हो जो यहां अपने संगठन को मजबूत कर रहा था।

उसका साथी अनुराग उर्फ रेहान संगठन में युवाओं की भर्ती करता था। अनुराग उर्फ रेहान मूल रूप से पानीपत के दीवाना गांव का रहने वाला है। वह रेलवे मंत्रालय में सेक्शन ऑफिसर है। फिलहाल उसकी तैनाती नई दिल्ली में है। अनुराग ने कुछ समय पहले धर्म परिवर्तन किया था। अब असम एसटीएम इस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है।


हरियाणा के पानीपत के दीवाना गांव निवासी अनुराग भुक्कर ने कोटा से आईआईटी की कोचिंग ली थी। इसके बाद उसने सरकारी नौकरी की तैयारी की। पांच साल पहले उसका चयन रेलवे में बतौर सेक्शन ऑफिसर हुआ। अनुराग उर्फ रेहान के पिता मनबीर की 22 साल पहले करंट लगने से मौत हो चुकी है। फिलहाल अनुराग दिल्ली के रोहिणी में किराये पर रहता है।

अनुराग ने अपना धर्म परिवर्तन कर नाम रेहान रख लिया था। रेहान अब हरीश अजमल फारुखी के संपर्क में था। हरीश अजमल फारुखी भारत में विश्व के सबसे खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस को सक्रिय कर रहा था। इसमें युवाओं की भर्ती की जा रही थी। बांग्लादेश में भी लगातार इसकी सक्रियता बढ़ रही थी। डेढ़ साल पहले रेहान ने बांग्लादेश की युवती से शादी की थी। परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी।

इराक, सीरिया व अफगानिस्तान में आईएसआईएस की जड़ें उखड़ने के बाद इसको भारत में सक्रिय किया जा रहा था। यह संगठन के लिए फंड जुटाने व युवाओं को हमलों की ट्रेनिंग देने में ट्रेंड है।

इन पर लखनऊ में भी केस दर्ज हुआ था। अनुराग उर्फ रेहान व हरीश अजमल फारुखी को एनआईए ने मोस्टवांटेड घोषित किया हुआ है। बुधवार को धुबरी सेक्टर के धर्मशाला क्षेत्र से असम एसटीएफ ने इन्हें गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया। अजमल फारुखी देहरादून के चकराता का रहने वाला है।

दिवाना गांव के युवक की आंतकी संगठन से जुड़े होने व असम में गिरफ्तारी की सूचना मिली है। एनआईए मामले की जांच कर रही है। उनके द्वारा जो भी सहयोग मांगा जाएगा वो सहयोग करेंगे। -अजीत सिंह शेखावत, एसपी पानीपत।


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी