Haryana Loksabha Election Schdule: हरियाणा में लोकसभा चुनाव का क्या है पूरा शेड्यूल, देखिये
Haryana Loksabha Election Schdule: हरियाणा में छठे चरण में लोकसभा की सभी दसों सीटों पर चुनाव होगा। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में चुनाव होगा। 29 अप्रैल को चुनाव का नोटिफिकेशन होगा, मतदान 25 मई और 4 जून को मतगणना होगी। आदर्श आचार संहिता नए सदन के गठन संबंधी अधिसूचना जारी होने तक लागू रहेगी।
विभागाध्यक्षों को बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश
सरकार की उपलब्धियां प्रदर्शित करने वाले सभी होर्डिग्ज, बैनर, पोस्टर इत्यादि तुरंत प्रभाव से हटवाकर पालना रिपोर्ट जिला प्रशासन को भिजवाएं। उन्होंने बताया कि लाउडस्पीकर का प्रयोग जिला प्रशासन की अनुमति से उचित ध्वनि नियंत्रण के अन्तर्गत सुबह 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक की अवधि में ही किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की चुनाव व मतदाता संबंधित जानकारी के लिए जिले में टोल फ्री नंबर 1950 की स्थापना की गई है। टोल फ्री नंबर पर मतदाता सूची से संबंधित व चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में सघन अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता किसी भी चुनाव के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।
उन्होंने मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के लिए स्थापित स्क्रीन पर शॉर्ट फिल्में चलाने, बस क्यू शैल्टर पर पोस्टर अभियान, नगर निगम के वाहनों पर ऑडियो संदेश चलाने, डीपीआर हरियाणा के स्ट्रक्चर के माध्यम से अभियान चलाने तथा नगर के विभिन्न संगठनों व समूहों की बैठकें करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिले में लगभग 1305 बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया है।