Haryana News: हरियाणा में फर्जी वेबसाइटों के जरिये ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे खुला राज
चरखी दादरी।
करोड़पति बनने की चाह में बनाई आनलाइन एप, साथियों के साथ मिलकर खड़ा किया साइबर गैंग
पढ़ाई कर नौकरी की बजाये डायरेक्ट पैसा कमाने की लालसा ने बना दिया साइबर अपराधी
आनलाईन एप बनाकर लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी कर बनना चाहते थे करोड़पति
चरखी दादरी पुलिस ने नेट बैकिंग रिवॉर्ड के नाम पर धोखाधड़ी करने के साइबर गैंग का किया भंडाफोड़
गैंग के सरगना सहित 6 युवाओं को हिमाचल के परमाणु क्षेत्र से किया काबू
गैग सदस्यों से दर्जनों एटीएम, माेबाइल सिम कार्ड, लैपटॉप, सहित आधुनिक तकनीक के हार्डवेयर बरामद किये
पकड़े गये सभी आरोपी राजस्थान, बिहार, दिल्ली के हैं निवासी
सरगना द्वारा बनाई FairPlay24.in ऐप से होती थी धोखाधड़ी
डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर ने मामले का किया खुलासा
मोबाइल, ईमेल या मैसेज में आये लिंक को क्लिक किया तो बैंक खाता हो सकता है खाली