nigamratejob-logo

Haryana News : हरियाणा में भाजपा के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, इस तरह बचाई लोगों ने जान

हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) रोहतक में मधुमक्खियों ने फिर हमला कर दिया।
 | 
हरियाणा न्यूज, चोपाल टीवी, chopal tv, news in hindi, Haryana news, समाचार, हिंदी में समाचार, हरियाणा की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, Haryana Breaking News, हरियाण की बड़ी खबर, Haryana News in hindi, Hindi News, National News, Important News, Government News

Haryana News : हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) रोहतक में मधुमक्खियों ने फिर हमला कर दिया। जिससे सभी परेशान हो गए। मधुमक्खियों का यह हमला तब हुआ जब विवि के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में हलवाई खाना बना रहे थे। 

सेल के कर्मचारियों के लिए खाना बनाने के लिए ओवन से उठ रहे धुएं से गुस्साई मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान करीब 15 लोगों को काट लिया। 

बता दें कि राधाकृष्णन सभागार में शुक्रवार को भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में राज्यभर से वकील पहुंचे थे। यहाँ उनके लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी। 

खाना बनाने के लिए हलवाइयों ने जैसे ही तंदूर जलाया तो उसका धुंआ चारो और फ़ैल गया जिससे हजारों मधुमक्खियां भड़क गईं। मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई।

लोगों ने बड़ी मुश्किल से वाहनों और सभागार में घुसकर मधुमक्खियों से खुद को बचाया। जबकि खाना बनाने में व्यस्त हलवाई इनका सीधा निशाना बन गए। मधुमक्खियों के काटने के बाद भी ये मजदूर काम कर रहे थे। 

इसके बाद खाने के टेंट में सैकड़ों मधुमक्खियां मृत पाई गईं। कोई लोगों से टकराकर उनके जूतों के नीचे कुचल गया, तो कोई पंखे की पंखुडियों से कुचल गया। करीब 15 मिनट तक मधुमक्खियों के तांडव के बाद कार्यक्रम चलने तक खौफ बना रहा। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी