Haryana News: शादी के 13 दिन बाद गहने, नकदी लेकर दुल्हन फरार, जानें पूरी खबर
सदर थाना क्षेत्र के उचाना गांव की दुल्हन शादी के महज 13 दिन बाद ही घर से लाखों के गहने, नकदी और नए कपड़े लेकर फरार हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उचाना गांव निवासी केला देवी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 फरवरी 2024 को उन्होंने अपने बेटे दीपक की शादी रानीखेत, अल्मोडा, उत्तराखंड निवासी आरती के साथ की थी।
यह शादी समानाबाहु निवासी सुनीता और करनाल निवासी देव कुमार ने आयोजित की थी। पीड़िता ने बताया कि सुनीता पिछले एक साल से इस शादी के लिए कह रही थी.
आरती की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने सुनीता और देव को उसकी मदद के लिए एक-एक रुपया दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि आरती और दीपक की शादी हरिद्वार के मंदिर में हुई थी. बुधवार 6 मार्च की सुबह करीब 10 बजे दीपक सो रहा था और वह नहाने गई थी. तभी आरती ने दरवाजा बंद कर लिया और अपना सामान लेकर घर से भाग गई।
वह घर से 65,500 रुपये और करीब 1.70 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल, नए कपड़े, साड़ियां और मेकअप किट ले गई। उन्होंने खुद ही उसे हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी दुल्हन की तलाश की जा रही है.