nigamratejob-logo

Haryana News : हरियाणा में अब शहरों की तर्ज पर गांवों में ही विकसित होंगी सुविधाओं से लैस कॉलोनियां, CM मनोहरलाल ने यहां की घोषणा

हरियाणा में अब प्रदेश के बड़े गांवों में शहरी तर्ज पर समुचित सुविधाओं से लैस कॉलोनियां विकसित की जाएंगी।
 | 
Vहरियाणा में अब शहरों की तर्ज पर गांवों में ही विकसित होंगी सुविधाओं से लैस कॉलोनियां

Haryana News : हरियाणा में अब प्रदेश के बड़े गांवों में शहरी तर्ज पर समुचित सुविधाओं से लैस कॉलोनियां विकसित की जाएंगी।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गांवों से लोगों के पलायन को रोकने के लिए सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी सुविधाएं गांवों में ही मुहैया कराएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सभी जिलों में पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की ऑनलाइन बोली की जाएगी। 

राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में पुलिस को आदेश जारी कर दिए जाएंगे। वहीं गांव चांग को भी महाग्राम योजना में शामिल कर सीवरेज सिस्टम बनवाया जाएगा।

दरअसल सीएम भिवानी जिले के गांव खरककलां में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार सरकार ने खेतों के रास्ते और गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग को मंजूर किया है। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के तालाब का नवीनीकरण कार्य अगस्त तक पूरा किया जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक खरक कलां गांव के लिए 60 लाख रुपये दिए गए और इस वित्त वर्ष के लिए ढाई करोड़ मंजूर किए हैं। 

इसके अलावा विभिन्न प्रकार की ग्रांट के तहत भी 70 करोड़ रुपये की ग्रांट दी गई है। सीएम ने कहा कि आठ सालों में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी हैं। भिवानी जिले को दस हजार से अधिक नौकरियां मिली हैं।

वहीं गांव चांग में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि चांग को महाग्राम योजना में शामिल कर सीवरेज सिस्टम तैयार कराया जाएगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी