nigamratejob-logo

Haryana News: हरियाणा में 23 मई को सरकारी अवकाश घोषित, पहले होता था ये अवकाश

 | 
haryana school winter holidays 2022,haryana school news today,haryana school winter holidays 2023,haryana government holidays 2023,haryana winter holidays 2023,haryana board exam 2023,haryana government schools winter holidays 2023,winter holidays in haryana,haryana winter holidays 2022,haryana school winter vacations 2023,haryana winter holidays,haryana government college holiday 2023,haryana winter vacations,haryana government schools holidays list 2023

Haryana News: हरियाणा में  श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहादत दिवस के अवसर पर हरियाणा में 23 मई का सभी  सरकारी विभागों में  अवकाश घोषित किया गया है।  जिसका हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया है।

 एचएसजीएमसी की कार्यकारी सदस्य रविंदर कौर ने कहा कि पहले इस दिन को राज्य सरकार के कैलेंडर के अनुसार वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था 

लेकिन आज हरियाणा सरकार द्वारा छुट्टी की घोषणा ने साबित कर दिया है कि राज्य सरकार सिखों और पंजाबियों की हितैषी है। 

एचएसजीएमसी के प्रवक्ता कंवलजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 23 मई को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी. शासनादेश के अनुसार, सभी सरकारी कार्यालयों के साथ ही बोर्ड निगम व शिक्षण संस्थानों में प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी