Haryana News: हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला आम आदमी पार्टी पर भड़के, बोले- पंजाब में बिजली संकट के कारण बदला सरकारी दफ्तरों का टाइम
Haryana News: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला आम आदमी पार्टी (AAP) की फ्री बिजली स्कीम पर भड़के हुए हैं।
पंजाब के सरकारी दफ्तरों में समय बदले जाने के लिए भी उन्होंने इस स्कीम को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस फैसले को गलत ठहराते हुए बिजली मंत्री ने कहा है कि फ्री बिजली स्कीम के कारण यह हालात हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा मुफ्त की बिजली सप्लाई नहीं करता, इसलिए हमारे राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है,
बल्कि हम राज्य में बेहतर बिजली की सुविधा दे रहे है और भविष्य में सप्लाई इससे भी बेहतर होगी।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में बिजली का कोई संकट नहीं है। सरकार ने पिछले कई सालों से बिजली की दरें भी नहीं बढ़ाई है।
फिर भी लोगों को बेहतर बिजली सुविधा दी जा रही है। वही पंजाब सरकार मुफ्त बिजली दे रही है इसलिए वहां बिजली का संकट खड़ा हो गया है और सरकार को दफ्तरों का समय बदलना पड़ा है।
पंजाब सरकार की इस स्कीम से आने वाले दिनों में प्रदेश को और ज्यादा परेशानी होने वाली है।
गर्मी के सीजन को देखते हुए पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर 2 मई यानी आज सुबह 7.30 बजे खुले। कर्मचारियों के साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद सुबह 7.30 बजे अपने दफ्तर पहुंचे।
सरकारी दफ्तरों का नया समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सरकार की ओर से किया गया है।
पंजाब में बिजली की खपत सरकारी दफ्तरों में कम हो इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
हरियाणा में बढ़ती गर्मी के बीच सरकार ने दफ्तर के टाइम शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है।
बल्कि गर्मी और हीट वेव (लू) से निपटने के लिए सरकार की ओर से 5 विभागों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन विभागों में बिजली, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, श्रम और राजस्व विभाग को शामिल किया गया है।
गर्मी में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिजली कंपनियों ने पहले ही पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पेयजल व सिंचाई के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी सरकार से सांझा की गई है।