nigamratejob-logo

Haryana News: हरियाणा में बदमाशों ने सरपंच पति सहित कई लोगों पर चलाई गोलियां, जबरन कब्जाना चाहते है पंचायती जमीन आरोपी, जानिए कहां का है मामला

हरियाणा में  गन्नौर के पुगथला गांव में  कार सवार बदमाशों ने सरपंच पति सहित कई लोगों पर गोली चलाने का मामला सामने आया है
 | 
हरियाणा में बदमाशों ने सरपंच पति सहित कई लोगों पर चलाई गोलियां

Haryana News: हरियाणा में  गन्नौर के पुगथला गांव में  कार सवार बदमाशों ने सरपंच पति सहित कई लोगों पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। आरोपी बिना बोली किये जबरन पंचायती जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते हैं।

 जिस कारण उन्होंने जान से मारने की नीयत से कई फायर कर धमकी दी है। महिला को जातिसूचक शब्द भी कहे। सूचना मिलने पर गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार, खुबड़ू चौकी पुलिस व सीआईए टीम ने मौके का मुआयना किया।

क्या है मामला 

आरोप गांव के 2 सगे भाई हरेंद्र व जितेंद्र पर लगा है। पुलिस ने मामले में 2 एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, पुगथला गांव में करीब 150 एकड़ पंचायती जमीन की बोली होनी है। 

उक्त जमीन को बिना बोली के हरेंद्र व जितेंद्र लेना चाहते है। जबकि पंचायत खुली बोली करवाना चाहती है। जिसे लेने के लिए ऋषिराज तैयार है।
 गुस्साए दोनों आरोपी सोमवार को दोपहर बाद अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर गांव में पहुंचे।

 आरोप है उन्होंने सबसे पहले ऋषिराज की पत्नी को जातिसूचक शब्द कहने के साथ जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।

किसी तरह उसने खुद को बचाया। उन्हें पता चला कि ऋषिराज गांव में सरपंच पति सोमदत्त के साथ है। वहां जाकर लगातार कई राउंड फायरिंग करने के बाद आरोपी फरार हो गए। 

गनीमत ये रही करीब 6 राउंड फायरिंग होने पर किसी को गोली नहीं लगी। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन हमलावर भागने में कामयाब हो गए।

क्या कहना है पुलिस का 

थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुगथला में पंचायत की जमीन को लेकर 2 सगे भाई हरेंद्र व जितेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरपंच पति सोमदत्त व अनुसूचित जाति से ऋषिराज की पत्नी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई और जातिसूचक शब्द कहे।

 मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में थाना पुलिस व सीआइए टीम संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी