nigamratejob-logo

Haryana News : हरियाणा में बिजली निगम के SDO को चेकिंग के लिए रोकना पड़ा उल्टा, बिल बकाया होने पर काट दी पुलिस थाने की लाइट, जानें कहां का है मामला

हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा में वाहन चेकिंग के लिए बिजली निगम के एसडीओ (SDO) को आधे घंटे तक रोकना अग्रोहा पुलिस को उल्टा पड़ गया।
 | 
Haryana News : हरियाणा में बिजली निगम के SDO को चेकिंग के लिए रोकना पड़ा उल्टा, बिल बकाया होने पर काट दी पुलिस थाने की लाइट, जानें कहां का है मामला

Haryana News : हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा में वाहन चेकिंग के लिए बिजली निगम के एसडीओ (SDO) को आधे घंटे तक रोकना अग्रोहा पुलिस को उल्टा पड़ गया।

देर से ऑफिस पहुंचे एसडीओ के निर्देश पर दोपहर बाद दो महीने का 6200 रुपये बिल बकाया होने के चलते थाने की बिजली सप्लाई काट दी गई।

इसके चलते देर शाम तक थाना गहरे अंधेरे में डूबा था। पुलिस कर्मियों को टार्च की रोशनी में काम करना पड़ रहा था। हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि बकाया जमा कर दिया गया है और बिजली आपूर्ति सुचारू है।

दरअसल गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे अग्रोहा पुलिस चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के लिए नाका लगाकर खड़ी थी। इस दौरान बिजली निगम अग्रोहा के एसडीओ रविंद्र सिंह ऑफिस जा रहे थे।

एसडीओ ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने गाड़ी रुकवा ली, जबकि उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी। अपना परिचय देने और गाड़ी के कागजात पूरे होने के बाद भी थाना प्रभारी ने उनसे गाड़ी से नीचे उतरकर आरसी दिखाने को कहा। एसडीओ गाड़ी से उतरे व कागज भी दिखाया, फिर भी नहीं छोड़ा गया।

एसडीओ का कहना है कि थाना प्रभारी ने धौंस दिखाते हुए कहा कि ट्रैफिक के बहुत सारे रूल होते हैं। इस दौरान करीब आधा घंटे तक उन्हें रोके रखा गया। एसडीओ ने ऑफिस पहुंचकर थाने के बिजली बिल चेक किया तो दो महीने का 6200 रुपये पेंडिंग था।

इसके बाद एसडीओ टीम के साथ थाने पहुंचे और बिजली का मीटर उखाड़ दिया। थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि करीब पांच हजार का बिल बकाया था, जिसे जमा करा दिया गया है। थाने की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी