nigamratejob-logo

Haryana news : हरियाणा की इस हसीना का फ्रॉड साम्राज्य, बम्बल डेटिंग ऐप के जरिये करती थी धोखाधड़ी

एसीपी ईस्ट डॉ कविता के मुताबिक, 10 अक्तूबर को सेक्टर-29 डीएलएफ थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि साक्षी उर्फ पायल नामक युवती ने उससे डेटिंग ऐप बम्बल के जरिए दोस्ती की थी। 
 | 
हरियाणा की इस हसीना का फ्रॉड साम्राज्य, बम्बल डेटिंग ऐप के जरिये करती थी धोखाधड़ी

Haryana news : एसीपी ईस्ट डॉ कविता के मुताबिक, 10 अक्तूबर को सेक्टर-29 डीएलएफ थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि साक्षी उर्फ पायल नामक युवती ने उससे डेटिंग ऐप बम्बल के जरिए दोस्ती की थी। 

यह युवती उससे मिलने के लिए गुडग़ांव आई थी जहां वह उसे अपने घर ले गया। युवती ने शराब पीने के दौरान उससे बर्फ लाने के लिए कहा था। जब वह बर्फ लेने रसोई में गया तो उसने शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। 

दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने पाया कि उसके पास मौजूद नकदी, सोने की चेन, एटीएम कार्ड सहित मोबाइल व अन्य सामान गायब है। इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को काबू कर लिया जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह दो महीने में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुकी है। पूरी वारदात की मास्टरमाइंड यही है और इसके दो साथी विशाल और सुशील इसका सहयोग करते हैं जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी