nigamratejob-logo

Haryana News : हरियाणा में आमने सामने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और सिक्योरिटी गार्ड्स, जानिए पूरी खबर

हरियाणा के सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में छात्रों और सिक्योरिटी कर्मचारियों के बीच VC के पुतले को लेकर खींचतान हो गई। 
 | 
 हरियाणा में आमने सामने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और सिक्योरिटी गार्ड्स

Haryana News : हरियाणा के सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में छात्रों और सिक्योरिटी कर्मचारियों के बीच VC के पुतले को लेकर खींचतान हो गई। 

छात्रों ने VC अजमेर सिंह के पुतले को आग लगाई तो विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे छीनने का प्रयास किया। 

इसी के चलते दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। पुलिस ने दोनों को अलग अलग किया।

दरअसल CDLU में डॉ. अंबेडकर छात्र संघ के बैनर तले स्टूडेंट्स गेट के सामने एकत्रित हुए। इसके बाद गेट पर VC का पुतला दहन कर नारेबाजी की। 

छात्रों का आरोप है कि VC ने मिलने से मना कर दिया था। फिर मजबूरन छात्र संगठन के सदस्य VC के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे। 

इसलिए विरोध में VC का पुतला दहन कर सरकार से एससी एसटी एक्ट में वीसी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

इसी बीच जब छात्रों ने VC के पुतले को आग लगाई तो सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे बुझाने के लिए खींचने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। 

पुलिस ने बीच बचाव किया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने अपनी मांगों को लेकर CTM अजय सिंह के मार्फत अनुसूचित जाति आयोग, राज्यपाल हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

छात्र नेता सुरेंद्र इंदल, सुधीर गहलोत, करण दारेवाला ने कहा कि CDLU के VC से मिलकर छात्र संगठन द्वारा कई बार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके हैं। 

लेकिन कोई उचित कदम यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा नहीं उठाए गए।

ये है मांगें
1- CDLU में कई सालों से एससी/बीसी वर्ग के छात्रों की रुकी हुई स्कॉलरशिप शीघ्र जारी करवाना। 
2- CDLU में डॉ. अंबेडकर चेयर व आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाना। 
3- CDLU में गुरु रविदास चेयर पर कार्य जल्दी शुरू हो, काफी वर्षों से स्थापित चौधरी दलबीर चेयर पर शोध शुरू करवाया जाए। 
4- सीडीएलयू में एससी, एसटी बुक बैंक में सभी विभागों के बुक्स उपलब्ध करवाना आदि।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी