Haryana News: हरियाणा के करनाल सिविल अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर की डेंगू से मौत, PGIMS Chandigarh जाते हुए तोड़ा दम
हरियाणा के करनाल जिले के सिविल अस्पताल में तैनात नर्सिंग ऑफिसर ज्योति सचदेवा की आज चार अक्तूबर को सुबह करीब नौ बजे डेंगू से संदिग्ध मौत हुई है हालांकि उन्हें पिछले कई वर्षों से हृदय रोग से ग्रसित थी।
Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले के सिविल अस्पताल में तैनात नर्सिंग ऑफिसर ज्योति सचदेवा की आज चार अक्तूबर को सुबह करीब नौ बजे डेंगू से संदिग्ध मौत हुई है हालांकि उन्हें पिछले कई वर्षों से हृदय रोग से ग्रसित थी।
टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर की एक दिन पहले यानी तीन अक्तूबर को सिविल अस्पताल की लैब में कराए गए डेंगू के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। ऐसे में अभी स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग ऑफिसर को डेंगू था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित चिल्ड्रन वार्ड में मेडिसन की इंचार्ज 38 वर्षीय ज्योति सचदेवा की करनाल के एक निजी अस्पताल से पीजीआईएमएस चंडीगढ़ ले जाते समय सुबह करीब नौ बजे मौत हो गई।
सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर आई थी ज्योति
सोमवार को नर्सिंग ऑफिसर ज्योति सचदेवा सिविल अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर आई थी। उसी दिन उनकी हालत कुछ ठीक नहीं थी तो उन्होंने सिविल अस्पताल की लैब से अपना प्लेटलेट्स का टेस्ट करवाया था।जिसमें उनकी प्लेटलेट्स 55 हजार के करीब आई थी।
ट्रामा सेंटर में थी भर्ती
उन्हें तीन अक्तूबर को सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।परिजन जब नर्सिंग ऑफिसर को एंबुलेंस में लेकर पीजीआईएमएस चंडीगढ़ के चले तो कुछ दूरी पर ही उन्होंने एंबुलेंस में ही अपना दम तोड़ दिया।