Haryana news : हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 13 साल पहले कुंवारी गर्भवती बेटी की कर दी थी हत्या, अब अरेस्ट
Haryana news : हरियाणा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है जिसने करीब 13 साल पहले अपनी 17 साल की कुंवारी गर्भवती बेटी की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पिता पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा था।
बहादुरगढ़ की सीआईए टीम ने 13 साल पहले बेटी का कत्ल करने वाला गुनाहगार पिता आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बहादुरगढ़ की सीआईए टू पुलिस टीम ने आरोपी खुशीलाल को बिहार के खगडि़या से गिरफ्तार किया है।
पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक ने बताया कि 13 साल पहले आरोपी ने अपनी करीबन 17 साल की नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया था। आरोपी की बेटी उस वक्त गर्भवती थी।
पुलिस ने उसी दौरान मामले का खुलासा कर मृतका की मां और बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि मृतका का पिता खुशीलाल अंडरग्राउंड हो गया था। फरार आरोपी पर रोहतक पुलिस रेंज के आईजी ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।