nigamratejob-logo

Police Encounter : हरियाणा पुलिस ने किया एनकाउंटर, मारा गया वांछित अपराधी

 | 
हरियाणा पुलिस ने किया एनकाउंटर, मारा गया वांछित अपराधी

Police encounter : हरियाणा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। लूटपाट समेत तीन-चार मामलों में आरोपी फरीदाबाद में थापावटा मोहब्ताबाद गांव निवासी बलराम उर्फ बल्लू के साथ पुलिस की रात को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी और इसमें बलराम उर्फ बल्लू की मौत हो गई। मृतक के स्वजन का आरोप है कि पुलिस ने बबलू की हत्या की है। 

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बलराम ऊर्फ बबलू अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें रुकने के लिए कहा। पुलिस ने जब गाड़ी में सवार तीनों युवकों को रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पलट कर क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग कर दी जो गाड़ी में लगी। इसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया और बाद में जब रोकने की कोशिश की तो एनकाउंटर के दौरान युवक बबलू की मौत हो गई । मृतक बबलू के पास से एक कट्टा बरामद हुआ है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार मृतक बबलू के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं जबकि गिरफ्तार आरोपित अनूप उर्फ छलिया पर 302  का मामला दर्ज है जबकि अरविंद पर एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। यह जानकारी मिली है कि बबलू की आठ साल पहले शादी हुई थी और उसके 5 से 7 साल की उम्र के तीन बच्चे हैं।  इधर इस घटना के बाद  मृतक के स्वजन और गांव पावटा के ग्रामीण जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में एकत्रित होना शुरू हो गए, जहां मृतक बबलू का शव पोस्टपार्टम के लिए लाया गया है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी