Haryana Roadways: हरियाणा के पानीपत से खाटूश्याम और वृंदावन के लिए मिलेगी बस की सुविधा, जानें क्या रहेगा रूट
हरियाणा रोडवेज ने पानीपत से श्री खाटूश्याम व वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है।
Sep 28, 2023, 17:12 IST
| Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने पानीपत से श्री खाटूश्याम व वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है। शहरी विधायक प्रमोद विज व मेयर अवनीत कौर ने पहली बस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
खाटूश्याम के लिए बस...
श्री खाटूश्याम के लिए बस पानीपत से शाम 5:20 बजे चलेगी और अगले दिन यही बस श्री खाटूश्याम से शाम 5 बजे वापसी पानीपत के लिए रवाना होगी। श्री खाटूश्याम के लिए यह बस पानीपत से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
पानीपत से सुबह 5:30 पर चलेगी...
वृंदावन के लिए बस पानीपत से प्रात: 5:30 पर चलेगी और वृंदावन से दोपहर 1 बजे वापसी रवाना होगी। वृंदावन के लिए रोज बस चलेगी। राधाअष्टमी के अवसर पर यह बस बरसाना रुककर निकली। मौके पर जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, विकास गोयल, राकेश बंसल व विवेक कत्याल मौजूद रहे।