Haryana Roadways: हरियाणा के कैथल से पुष्कर, बीकानेर और बरेली के लिए बस सेवा शुरू, यहां देखें टाइम टेबल
हरियाणा के कैथल से यात्री बस के माध्यम से राजस्थान के पुष्कर और बीकानेर के लिए व यूपी के बरेली के लिए बस सेवा शुरू की गई है।
Oct 3, 2023, 15:38 IST
| Haryana Roadways: हरियाणा के कैथल से यात्री बस के माध्यम से राजस्थान के पुष्कर और बीकानेर के लिए व यूपी के बरेली के लिए बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सेवा एक अक्तूबर से शुरू कर दी गई है। यहां देखें टाइम टेबल...
कैथल से पुष्कर
वाया करनाल, दिल्ली, जयपुर
कैथल से सुबह 05.00 बजे
दिल्ली से सुबह 09.30 बजे
पुष्कर से कैथल सुबह 03.00 बजे
जयपुर से सुबह 06.30 बजे
कैथल से बरेली
वाया यमुनानगर, सहारनपुर
कैथल से सुबह 09.00 बजे
बरेली से कैथल सुबह 04.00 बजे
कैथल से बीकानेर
वाया हिसार, सरदारशहर
कैथल से सुबह 08.20 बजे
हिसार से सुबह 11.20 बजे
बीकानेर से कैथल सुबह 06.40 बजे