Haryana Roadways Fare: इन रूटों पर हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाया किराया, देखें अब कितने चुकाने होंगे पैसे
Haryana Roadways News: हरियाणा में जींद से चंडीगढ़ का सफर करने वाले लोगों को अब जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। दरअसल पिहोवा शहर में ड्रेन नहर के टूटे हुए पुल के कारण बसों के रूट को डायवर्ट कर दिया है। वहीं मुख्यालय की टीम ने सर्वे किया तो पाया गया है कि पिहोवा से ईस्माइलाबाद के बीच तीन किलोमीटर बढ़ गए हैं।
ऐसे में राउंड फिगर में किराया करते हुए महाप्रबंधक ने जींद-चंडीगढ़ रूट के साथ-साथ नरवाना से चंडीगढ़ रूट पर चलने वाले बस के परिचालकों को पिहोवा से आगे जाने वाले यात्रियों से पांच रुपये बढ़ा हुआ किराया लेने के निर्देश दिए हैं।
वहीं जींद से पिहोवा तक पहले की तरह 105 रुपये ही किराया रहेगा।
पिहोवा से अंबाला के लिए यात्रियों से 60 की जगह 65 रुपये,
पिहोवा से चंडीगढ़ के लिए 145 की जगह 150 रुपये,
अंबाला से कैथल के लिए 90 की जगह 95,
कलायत से अंबाला के लिए 125 की जगह 130 रुपये,
नरवाना से चंडीगढ़ के लिए 220 की जगह 225 रुपये,
कैथल से चंडीगढ़ के लिए 160 की जगह 165 रुपये और
जींद से चंडीगढ़ के लिए 235 की जगह 240 रुपये किराया लिया जाएगा।
जींद और नरवाना से चंडीगढ़ के लिए जींद डिपो के साथ-साथ हरियाणा और अन्य प्रदेश के डिपो की 50 से ज्यादा बसें चलती हैं।
जींद से चंडीगढ़ के लिए बस कंडेला, नगूरां, पेगां, किठाना, कसान, कैथल, क्योडक़, पिहोवा, ईस्माइलाबाद, अंबाला, बदलेवनगर, डेराबस्सी, जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचती है।
वहीं नरवाना से चंडीगढ़ जाने वाली बसें कलायत, बाता और कैथल के रास्ते पिहोवा, अंबाला होते हुए चंडीगढ़ जाती हैं।
दोनों ही रूट पर चंडीगढ़ जाते समय पिहोवा तक पहले वाला किराया लिया जाएगा। पिहोवा से आगे जाने पर बढ़ा हुआ पांच रुपये किराया यात्रियों को देना होगा।
वहीं चंडीगढ़ से जींद व नरवाना वापसी में भी यात्रियों को विभिन्न स्टाप पर बढ़ा हुआ किराया देना होगा।