Haryana Roadways News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़, दिल्ली और हिसार के लिए AC बस सेवा शुरू, इतना होगा किराया, यहां जानें सब कुछ
Haryana Roadways News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़, दिल्ली व हिसार का सफर यात्री अब AC बसों में कर सकेंगे। इन रूटों पर यात्रियों के लिए यह सुविधा वीरवार को शुरू कर दी गई है। हालांकि सात और नई बसें भी जल्द बेड़े में शामिल होंगी। विधायक सुभाष सुधा ने उक्त तीनों रूटों के लिए बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार
विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र धार्मिक नगरी है, यहां पर पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। पर्यटक यहां से दिल्ली, चंडीगढ़, हिसार तक का रोजाना सफर करते हैं। इसलिए जनता की पुरजोर मांग पर दिल्ली वाया करनाल, हिसार वाया कैथल व चंडीगढ़ वाया पिपली एक-एक बस चलाने के लिए शुरुआत की गई है। ये तीनों बसे नए बस स्टैंड थानेसर से प्रतिदिन चलेंगी।
एक रुपए 52 पैसे प्रति किलोमीटर चार्ज
इन एसी बसों में यात्रियों से एक रुपए 52 पैसे प्रति किलोमीटर चार्ज लिया जाएगा। आम साधारण लोकल बसों में एक रुपए प्रति किलोमीटर और परिवहन की अन्य साधारण बसों में एक रुपए पांच पैसे प्रति किलोमीटर किराया लिया जा रहा है। इन एसी बसों का किराया आम व्यक्ति की जरूरत को देखकर ही निर्धारित किया गया है।