nigamratejob-logo

Haryana School Timing: हरियाणा में इस स्कूल के टाइम में हुआ बदलाव,अब लगेगा दो शिफ्ट में

 | 
Haryana School Timing: हरियाणा में इस स्कूल के टाइम में हुआ बदलाव,अब लगेगा दो शिफ्ट में

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूलों के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ रहा है। सीबीएसई से संबद्ध इन स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने अब इन स्कूलों में डबल शिफ्ट में पढ़ाई कराने का फैसला किया है। 

पहले चरण में 123 स्कूलों में सुबह और शाम की पाली शुरू की गई। इस प्रयोग की सफलता के बाद नए शैक्षणिक सत्र यानी 1 अप्रैल से अन्य स्कूलों में भी दोनों पालियों में पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया है.

इस संदर्भ में सरकार ने स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं. अगले शैक्षणिक सत्र से डबल शिफ्ट में पढ़ाई की व्यवस्था करने को कहा गया है. सरकार ने इन स्कूलों की संख्या बढ़ाकर 500 से अधिक कर दी है। 

आने वाले दिनों में और भी स्कूलों को सीबीएसई से संबद्ध किया जाएगा ताकि शुरू से ही अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जा सके। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर भी डबल शिफ्ट में पढ़ाई को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं.

जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वे अपने जिले के उन सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूलों में सुबह और शाम की पाली में पढ़ाई की व्यवस्था करें, जहां प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या अधिक है. 

इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा गया है। साथ ही डीईओ से उन स्कूलों के संबंध में भी रिपोर्ट मांगी गई है, जिनमें सीटें कम होने के कारण छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। ऐसे सभी स्कूलों में कक्षाएं डबल शिफ्ट में लगेंगी।

इतना ही नहीं, शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूलों की तर्ज पर जरूरत पड़ने पर आरोही मॉडल स्कूलों और सरकारी प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूलों में भी इसी तरह की व्यवस्था करने को कहा है। 

इससे पहले, विभाग ने स्कूल स्टाफ को ड्रॉप-आउट दर को शून्य करने के लिए कदम उठाने के लिए भी कहा था। इसके तहत स्कूल स्टाफ घर-घर जाकर विद्यार्थियों का स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित करेगा।

   शिक्षा अधिकारियों को उन स्कूलों की जानकारी एक सप्ताह के भीतर भेजने को कहा गया है, जिनमें डबल शिफ्ट में पढ़ाई होगी. साथ ही इस संदर्भ में स्टाफ और अन्य जरूरतों की डिमांड भी भेजने को कहा गया है. 

जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग दोनों पालियों के लिए शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की व्यवस्था करेगा. शिक्षा विभाग एक अप्रैल से शुरू होने वाले नये शैक्षणिक सत्र से डबल शिफ्ट में पढ़ाई शुरू करने की योजना बना रहा है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी