Haryana news: रेवाड़ी में 20 हजार रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर चढ़ा एसीबी के हत्थे
Sep 29, 2023, 17:05 IST
| Haryana news: रेवाड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ ले गई।
पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर लालचंद रामपुरा थाना में तैनात था। उसकी गिरफ्तारी भी थाने के भीतर से ही हुई है। बताया जा रहा है कि एक मामले में नामजद आरोपी के परिवार से सब इंस्पेक्टर ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायकर्ता ने इसकी सूचना गुरुग्राम एसीबी को दे दी।
एसीबी की टीम ने रिश्वत की रकम देकर शिकायतकर्ता को शुक्रवार दोपहर बाद सब इंस्पेक्टर के पास भेज दिया। रामपुरा थाना के अंदर जैसे ही एसआई लालचंद ने रिश्वत की रकम पकड़ी तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।