Haryana news : हरियाणा के फतेहाबाद में दो सगी बहनों ने नहर में लगाई छलांग, सुसाइड नोट हुआ वायरल
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव ढांड के सरकारी स्कूल में बारहवीं में पढ़ने वाली दो सगी बहनों ने नहर में छलांग लगा दी। इनमें से एक छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी बहन की तलाश जारी है।
Haryana news : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव ढांड के सरकारी स्कूल में बारहवीं में पढ़ने वाली दो सगी बहनों ने नहर में छलांग लगा दी। इनमें से एक छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी बहन की तलाश जारी है।
कहा जा रहा है कि दरअसल इन छात्राओं से स्कूल अध्यापक ने टैब पकड़ा था और माता-पिता को अगले दिन साथ लाने के लिए कहा था। लेकिन इन दोनों बहनों ने घर पर किसी को यह बात नहीं बताई और नहर में छलांग लगा दी।
बृहस्पतिवार को एक लड़की का शव सिरसा के पास बरामद हो गया है, दूसरी की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, सुसाइड नोट में दो लड़कों, स्कूल प्रिंसिपल समेत अध्यापकों के नाम शामिल हैं।
पुलिस जांच कर रही है। बृहस्पतिवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी, सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
सुसाइड नोट में दोनों बहनों ने अपने पापा से सज्जन नाम के शख्स को जेल में डालने के लिये लिखा है। दोनों बहनों के परिवार की शिकायत पर बाडाहेड़ी निवासी सज्जन, ढांड निवासी अशोक के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल, दो अध्यापक तथा एक अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार गांव ढांड के दलित परिवार की 19 वर्षीय कविता व 17 वर्षीय पूनम गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक अध्यापिका ने दोनों बहनों से एक टैब पकड़ा था जब टैब की जांच की तो यह टैब प्रिंसिपल को दे दिया गया।
बताया गया है कि पूनम के टैब से उसकी एक सहेली ने किसी लड़के के साथ कुछ प्राइवेट चैट की थी। उस चैट को सुसाइड नोट में लिखे बाडाहेड़ी के अशोक व गांव के सज्जन ने डाउनलोड करके इंस्टाग्राम पर डाल दिया।
अध्यापकों तक मामला पहुंचने के बाद दोनों बहनों काे कहा गया था कि वे बृहस्पतिवार को अपने माता-पिता को साथ लेकर स्कूल आएं। कविता व पूनम का परिवार गरीब है और माता-पिता मजदूरी आदि का कार्य करते हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें स्कूल से आ गईं और दोपहर बाद घास काटने के लिए नहर के पास गईं। वहां फतेहाबाद ब्रांच नहर के पास चप्पल, दरांती, सुसाइड नोट आदि छोड़कर दोनों नहर में कूद गयीं। देर शाम को जब दोनों बहनें घर नहीं आई तो उनकी तलाश की गई।